• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

साइकिल यात्राः राजघाट पहुंचे सानन्द, चला स्वच्छता अभियान

Posted on: Tue, 22, Oct 2019 8:29 AM (IST)
साइकिल यात्राः राजघाट पहुंचे सानन्द, चला स्वच्छता अभियान

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जम्मू से कन्याकुमारी के लिए निकली साइकिल यात्रा लगभग 12 सौ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है। इधर गाजीपुर मे महात्मा गांधी की याद में 151 किलोमीटर की पदयात्रा का शुभारंभ कर दोनों ही यात्राओं के आयोजक सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डा० सानन्द सिंह भी रविवार को नई दिल्ली स्थित बापू के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के सीएमडी प्रोफ़ेसर आनंद सिंह के साथ यात्रा के संयोजक प्रोफ़ेसर योगेंद्र यादव और साइकिल यात्रा के आयोजक प्रोफेसर डा०सानन्द सिंह ने आज बापू की समाधि स्थल राजघाट पर अपनी पूरी टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। समाधि स्थल पर इस सायकिल यात्रियों के साथ साफ सफाई के बाद इन लोगों ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। मालूम हो कि पर्यावरण जागरूकता और शहीदों के सम्मान में यह दोनों यात्राएं शुरू की गई है।

जिनका मुख्य मकसद पर्यावरण संतुलन को लेकर पौधरोपण एवम वृक्षो के सुरक्षा एवम संरक्षण के प्रति जनजागरूकता पैदा करना है। इस मौके पर डा० सानन्द सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता का मूल मंत्र दिया था जिसको अपनाए बिना किसी भी विकास की परिकल्पना अधूरी है। साथ ही उन्होंने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को भी नमन किया। राजघाट के आस पास सायकिल यात्रियों के द्वारा सायकिल चला कर ल़ोगों को शहीद सम्मान एवम पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और सायकिल यात्रा अपने लक्ष्य की तरफ प्रस्थान कर गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़