• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कलेजे के टुकड़े को ट्रेन में छोड़ गयी निर्दयी मां

Posted on: Tue, 21, May 2019 8:15 AM (IST)
कलेजे के टुकड़े को ट्रेन में छोड़ गयी निर्दयी मां

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) हमारे देश मे पाश्चात्य सभ्यता किस कदर पैर जमा चुकी है, आज इसकी भयावह तस्वीर रायबरेली में देखने को मिली, जिस देश मां का दर्जा सर्वोपरि माना जाता है वहा मां अपने बेटे के प्रति निर्दयी हो जाये तो उंगलियां उठनी स्वाभाविक है। एक मां अपने नवजात को ट्रेन में छोड फुर्र हो गयी। एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई। महज एक दिन की नवजात बच्ची ट्रेन की जनरल बोगी में लावारिस हालत में मिली।

आरपीएफ ने इसे अपने कब्ज़े में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्ची बिलकुल स्वस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ रायबरेली को गौरीगंज स्टेशन से सूचना मिली कि हावड़ा से चलकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन नंबर 13005 पंजाब मेल की जनरल बोगी में एक बच्ची लावारिस हालत में पडी हुई है। ट्रेन जैसे ही रायबरेली स्टेशन पर पहुंची तो जनरल बोगी से इस लावारिस बच्ची को बरामद कर लिया गया। आरपीएफ को यात्रियों ने बताया कि एक महिला प्रतापगढ़ में इस बच्ची को लेकर चढ़ी थी लेकिन गौरीगंज स्टेशन पर वो नीचे उतर गई।

ट्रेन चल पडी लेकिन वो महिला नहीं आई। यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद रायबरेली में इस बच्ची को आरपीएफ ने अपने कब्ज़े में ले लिया। आरपीएफ ने बच्ची को जिला अस्पताल भर्ती कराया है। बच्ची बिलकुल स्वस्थ है। आरपीएफ इंस्पेकटर रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जब सूचना मिली तो हमने बच्ची को रायबरेली स्टेशन पर उतार लिया और जिला अस्पताल ले गए जहाँ उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिला अस्पताल के ईएमओ डाक्टर संतोष सिंह ने बताया कि बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। बच्ची बिलकुल स्वस्थ है। फिलहाल बच्ची बाल रोग विशेषज्ञ की देखरेख में है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट