• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सिद्धू ने रायबरेली में कांग्रेस के लिये मांगा वोट

Posted on: Mon, 29, Apr 2019 8:34 AM (IST)
सिद्धू ने रायबरेली में कांग्रेस के लिये मांगा वोट

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को रायबरेली में जनता का खूब मनोरंजन किया। रायबरेली की सियासी पिच पर उन्होंने खूब सधी हुई बैटिंग की। उन्होंने रायबरेली की जनता से अपील की ‘ऐसा छक्का मारो की मोदी हिन्दुस्तान से बाहर दिखे।’

मंच तो राजनैतिक था लेकिन अपने व्यंगात्मक अंदाज़ के लिए चर्चित नवजोत सिद्धू ने मुहावरों और शेरो शायरी से नरेंद्र मोदी पर काफी तंज कसे। उन्होंने कहा कि बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की। इनसे पूछो चौकीदार भईया जब नीरव मोदी भागा था, ललित मोदी भागा था तो ड्यूटी पर कौन चौकीदार था? उन्होंने आगे कहा कि मैंने फिल्म देखी थी मैने हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन अब मोदी जी की फिल्म आ रही है फेकू नंबर वन।

उन्होंने कहा कि पूरे पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला। मेक इन इंडिया में जो कुछ भी बनना था वो चीन में बना। चीन एक दिन में 35 हजार नौकरी देता है लेकिन मोदी ने पांच साल में महज आठ लाख नौकरी दी। उन्होंने कहा कि मै कुरआन शरीफ, गीता और गुरुग्रंथ साहिब के आगे झुकता हू। हम सब हिन्दुस्तानी है। ये भाजपा के लोग देश को बाँट रहे है। भारत का सर्वोच्च ग्रन्थ देश का संविधान है, मै उस संविधान को बचाने आया हूँ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार