• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मार्ग दुर्घटना में बाइकसवार दो की मौत

Posted on: Thu, 11, Jul 2019 9:06 AM (IST)
मार्ग दुर्घटना में बाइकसवार दो की मौत

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) नेशनल हाईवे में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है। कभी गाड़ी के ड्राइवरो की लापरवाही से तो कभी अंतिम सांस ले रहे वाहनो के कहर से लोग असमय काल के गाल में समा रहे है और हमारे आला अफसर, मंत्री मूकदर्शक बने सब देख रहे है।

इस एक्सीडेंट में कही न कही संबंधित विभाग की भी लापरवाही भी है जो वेंटिलेटर पर चल रहे वाहनों को लाइसेंस देकर हाईवे में जाने की परमिशन देते है। आज रायबरेली में भी रफ्तार के कहर से किसी के घर का चिराग फिर बुझ गया। रायबरेली जिले में लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंदनगंज गांव के निकट अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवकों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां दोनों की मौत हो गई।

लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुंदनगंज गांव के निकट बिरला सीमेंट फैक्ट्री के सामने अज्ञात वाहन ने 1ः30 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल शैलेश 24 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बेला भेला व उसके एक अन्य साथी को आनन-फानन में बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत नाजुक होने के कारण डॉ. राधे श्याम ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दोनों घायलों की मौत हो गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।