• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छात्राओं को आत्म रक्षा के तौर तरीके सिखाये गये

Posted on: Sat, 06, Jul 2019 11:02 PM (IST)
छात्राओं को आत्म रक्षा के तौर तरीके सिखाये गये

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के प्रार्थना स्थल पर जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।

करीमुद्दीनपुर थाने के एस आई संदीप कुमार एवम महिला आरक्षी शिखा गौड के द्वारा छात्राओं को डायल 100 वूमेन पावर 1090 एवम 181 के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। एस आई संदीप कुमार ने छात्राओं से अपील किया की वह खुद की सुरक्षा करने के साथ साथ अपने आस पास आपराधिक घटना. महिला उत्पीड़न एवम दुर्व्यवहार होने पर मदद करें। आप खुद शक्तिशाली हैं जरूरत है आप को अपनी शक्ति और अधिकार के बारे में जानने की। महिला आरक्षी शिखा गौंड ने छात्राओं को इस अभियान के बारे में जानकारी दी और कहा की वह किसी के बहकावे में न आयें.अंधविश्वास पर भरोसा न करे।

झिझक छोड अपनी किसी भी परेशानी को महिला हेल्प लाइन पर फोन कर अवगत कराये। महिला हेल्प लाईन केवल आप सभी की सुरक्षा के लिए है जहा आपकी समस्या का तुरंत निदान करने का प्रयास किया जायेगा। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शान्ति राय. प्रभाकरमणी त्रिपाठी. सी डी जान. दिनेश पाठक. राजेश कुशवाहा. शुभनरायण यादव. इसरत अतिया. स्वर्ण लता. अरविंद भारती समेत सभी शिक्षक शिक्षिका एवम छात्राऐं उपस्थित रही। फादर फेलिक्स राज ने सभी के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार ब्यक्त किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़