• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

दुराचारी के लिये फांसी की मांग, सड़क पर उतरे हजारों लोग

Posted on: Thu, 12, Sep 2019 9:46 PM (IST)
दुराचारी के लिये फांसी की मांग, सड़क पर उतरे हजारों लोग

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) सामूहिक दुराचार के बाद युवती की हत्या किये जाने के मामले में आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर उसे फांसी की सजा की मांग करते हुये हजारों लोगों ने प्रतिकार रैली निकाला। सभी की जुबान पर आरोपी एक ही मांग थी-आरोपी को फांसी दो। दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर शहर में आज विगत 7 सितम्बर हुई जोबा राय की सामूहिक दुराचार के बाद हत्या के

प्रतिवाद में आज सडक पर करीबन 5 हजार से भी ज्यादा लोगो ने अपना गुसा जाहिर किया। तृणमूल के पूर्व विधायक सतेन राय व राज्ब्नासी समाज के नेता बिप्लब बर्मन भी इसमें थे। मालूम हो की गत 7 तारीख को सुकदेवपुर की रहनेवाली जोबा राय की खून से लथपथ देह पड़ी मिली थी। सामूहिक दुराचार के बाद उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोपी गंगारामपुर के कालदिघी के एक बेसरकारी लैब में काम करता है। उसका नाम मोह्म्द पिंटू सरकार है। गत रात उसे पोलिस ने भारत बंगलादेस सीमांत इलाका हिली से गिरफ्तार कर लिया है। उसका बुलाने वाला नाम पिंटू है।

पिंटू शादीशुदा है बच्चे का पिता भी है। जोबा राय के साथ उसका प्रेम सम्पर्क था। 4 महीने की गर्भवती होने पर उस पर शादी का दबाव डाला जोबा ने। जिसे उसने इनकार कर दिया और पूरी तैयारी के साथ उसे बुला कर अपने कई साथियों के साथ मिलकर पहले दुराचार किया फिर उसकी हत्या कर दी। आरोपी के और भी अन्य महिलाओं से सम्पर्क है। आज लोगो ने पोलिस से मांग की है की जल्द से जल्द आरोपी को फासी की सजा दिलाये तभी हमे सुकून मिलेगा। प्रतिवाद रेली के कारण गंगरामपुर सडक मार्ग करीबन 1 घंटे बाधित था। गंगारामपुर ही नही बल्कि पूरा जिला इस घटना का प्रतिवाद करता है। गंगारामपुर थाना प्रभारी पुर्नेंदु कुमार कुंडू ने पूरा आश्वासन दिया है आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा