• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हम जागरूक मतदाता है भारत के भाग्य विधाता है

Posted on: Sun, 27, Jan 2019 10:36 AM (IST)
हम जागरूक मतदाता है भारत के भाग्य विधाता है

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान जागरूकता रैली गाजीपुर तिराहा मऊ से प्रारंभ होकर बुनाई विद्यालय रोड होते हुए फातिमा चौराहा होते हुए डा0 अरविंद श्रीवास्तव के आवास पर गोष्ठी के रूप में समाप्त हुई। रैली में जाति न धर्म पर, वोट करें कर्म पर। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।

लोकतंत्र की यही पहचान, बढ़ चढ़ कर करें मतदान। नारे लगाते हुए सबको जागरूक कर रहे थे। होमियोपैथिक चिकित्सक डा0 अरविंद श्रीवास्तव गष्ठी ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता बहुत महत्वपूर्ण होता है। हमें अपनी इस वोट की ताकत का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना चाहिए और बढ़ चढ़ कर मतदान करना चाहिए। जिला अस्पताल मऊ की होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 नम्रता श्रीवास्तव ने कहा कि देश आपका है और आप जैसा देश को बनाना चाहते है वैसा बना सकते है। डा0 आर सी लाल ने भी वोट करने को अपील किया। उक्त अवसर पर राम विजय, प्रियंका राय, प्रफुल्ल खरवार, हरिनारायण पांडेय, विभा पांडेय शुशिला देवी, तवस्सुम फातिमा इत्यादि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला