• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जहरीली शराब से सात दिन में 10 की मौत

Posted on: Sat, 16, Mar 2019 3:25 PM (IST)
जहरीली शराब से सात दिन में 10 की मौत

कानपुरः विगत सात दिनों में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। ताजा मामला टिकरिया गांव का है जहां एक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब के सेवन से हो गई। इस मामले में पुलिस ने बसपा नेता योगेंद्र कुशवाहा और उसके एक साथी विमल कुशवाहा को गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि बिधनू थाना क्षेत्र स्थित टिकरिया गांव में रहने वाले अजमेर सिंह यादव की जहरीली शराब पीने से शुक्रवार देर शाम मौत हो गई। अजमेर सिंह ने देशी शराब के ठेके से शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद उसे उल्टियां शुरू हुई थीं। तबियत बिगड़ने पर अजमेर सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वहीं, गुरुवार को महाराजपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में रहने वाले चन्द्र शेखर तिवारी की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। बीते शनिवार को घाटमपुर कोतवाली के सुखैयापुरवा गांव में वीरेंदर यादव और शिव शंकर की मौत हुई थी। वीरेंदर यादव और शिव शंकर ने गांव की एक परचून की दुकान से शराब खरीदी थी।

एसएसपी ने घाटमपुर कोतवाल, साढ़ चौकी इंचार्ज समेत तीन सिपाही निलंबित किया हैं। इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी इंस्पेक्टर को निलंबित किया जा चुका है। पुलिस की जांच में पता चला कि मिलावटी शराब का कारोबार बसपा नेता योगेन्द्र कुशवाहा चलाता है। योगेन्द्र पड़री लालपुर में अपने खाली प्लाट में मिलावटी शराब बनवाने का काम करता था। यहां पर बनने वाली शराब को अपने सेटिंग वाले ठेकों और परचून की दुकानों में सप्लाई करवाता था। विमल कुशवाहा को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसकी निशानदेही पर 20 पेटी शराब, एक ड्रम केमिकल, शीशी, ढक्कन रैपर बरामद किए गए। अब तक पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी भी 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।