• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दुग्धाभिषेक में जुटे श्रद्धालु

Posted on: Tue, 05, Mar 2019 4:22 PM (IST)
दुग्धाभिषेक में जुटे श्रद्धालु

गाजीपुरः (विकास राय) जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर थानान्तर्गत लट्ठूडीह में विराजमान बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक अवकाश प्राप्त ए आर टी ओ नरेन्द्र नाथ राय. अरबिन्द राय अभियंता .संस्थापक सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के द्वारा किया गया। पूजन कार्यक्रम पुजारी बब्बन तिवारी के द्वारा कराया गया।

एक दशक पहले बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव के मंदिर का जिर्णोद्धार राय परिवार के द्वारा कराया गया था।तब से महाशिवरात्रि एवम सावन में बाबा सिद्धेश्वर नाथ का भव्य पूजन आयोजित किया जाता है। हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अगले दिन यहां आयोजित होने वाले प्रसाद वितरण एवम भण्डारे में गाजीपुर. बलियां. बाराणसी. मऊ समेत अन्य जनपद के विधायक. सांसद.मंत्री. राजनैतिक. सामाजिक. शिक्षाविद् एवम क्षेत्र के लोग भाग लेते है।

इस बार का यह कार्यक्रम अरबिन्द राय अभियंता के सुपुत्र हर्ष राय की शादी के कारण आयोजित नहीं किया गया। पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में योगेंद्र प्रसाद राय.अवधेश नरायण राय. सत्यनारायण राय.ब्रजभूषण राय चुन्ना. आशिष राय.वी एन राय. बृजेश राय.दिनेश पाण्डेय. दिवाकर पाण्डेय. सत्यम तिवारी. उमेश यादव. मिंकू राय.ज्ञान प्रकाश राय.ओम प्रकाश.राम जी गुप्ता. आनन्द शंकर राय.राजीव राय. विद्यानन्द राय. प्रिंस राय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।