• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

अब 40 क्विंटल उपज की होगी तुलाई

Posted on: Fri, 13, Apr 2018 9:16 AM (IST)
अब 40 क्विंटल उपज की होगी तुलाई

श्रीगंगानगर, जयपुरः (बलविन्द्र खरोलिया) भारत सरकार ने किसान से एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल के बजाय 40 क्विंटल सरसों एवं चना की समर्थन मूल्य पर खरीद किये जाने की अनुमति दे दी है। मुख्‍यमंत्री श्रीमती राजे द्वारा 25 क्विंटल की तुलाई सीमा के कारण किसानों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिये भारत सरकार से एक दिन में 25 क्विंटल की खरीद सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया गया था।

यह जानकारी सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने गुरूवार को दी। श्री किलक ने बताया कि अब किसानों से सरसों एवं चना की एक दिन में 40 क्विंटल तक खरीद हो सकेगी। उन्‍होंने बताया कि इस निर्णय से किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिये दूसरे दिन का इन्‍तजार नहीं करना पड़ेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि समर्थन मूल्‍य पर खरीद के लिये शुरू की गयी ऑनलाइन पंजीयन सुविधा के प्रति किसानों में भारी उत्‍साह है और अब तक 3 लाख 10 हजार से अधिक किसानों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करवाया गया है।

उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में सरसों के 217, चना के 184 तथा गेहूं के 90 केन्‍द्रों के जरिये समर्थन मूल्‍य पर खरीद की जा रही है और अब तक 180 करोड़ रुपये से अधिक की उपज की खरीद की जा चुकी है। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने समर्थन मूल्‍य पर खरीद व्‍यवस्‍था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्‍य में रोजाना बदल रहे मौसम के मद्देनजर प्रतिदिन होने वाली खरीद को भण्‍डारगृहों में जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इसके लिये समर्थन मूल्‍य की जा रही खरीद वाले 18 जिलों के इकाई उप रजिस्‍ट्रारों को वाहन की सुविधा दी जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी