• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार के मुस्लिम कर्मचारी नहीं मना सकेंगे ईदः नजरे आलम

Posted on: Sat, 02, Jun 2018 12:08 AM (IST)
बिहार के मुस्लिम कर्मचारी नहीं मना सकेंगे ईदः नजरे आलम

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) बिहार की वर्तमान सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों का सी0एफ0 एम0एस0 नये तरीके से ट्रेजरी के द्वारा मासिक तनखाह की अदायगी का आदेश जारी किया गया है। जबकि इस तरह के आदेया हेतु ट्रेनिंग कर्मचारियों को नहीं दिलाई गई है। सरकारी कर्मचारी अपना बिल लेकर ट्रेजरी का चक्कर काट मायूस लौट रहे हैं।

उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस ब्यान जारी कर बताया। श्री आलम ने आगे कहा कि यह रमजान का महीना है और यह बरकत का महीना मुसलमानों के लिए एक खास होता है। घर में रोजाना खर्च होने वाले बजट से इस महीने में कई गुणा अधिक खर्च होता है। मुस्लिम कर्मचारियों की हालत यह हो गई है कि घरों में रमजान के मुबारक मौके पर भुखमरी की नौबत बनती जा रही है।

खास तौर पर मुस्लिम कर्मचारी काफी परेशान हैं और उन्हें अब ऐसा लगने लगा है कि इस बार उनके परिवार में ईद नहीं हो पायगी। इसलिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह माँग करते हैं कि वह इस मामले को अपने स्तर से देखते हुए मई 2018 माह की तनखाह पिछले तरीके से अदा करने का आदेश जारी करें और जून में सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलाकर नए तनखाह की अदायगी का आदेश जारी करें ताकि खास कर मुस्लिम कर्मचारी ईद का त्योहार मना सके।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार