• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विधायक ने सुनी समस्यायें

Posted on: Tue, 16, Jan 2018 10:57 PM (IST)
विधायक ने सुनी समस्यायें

फैजाबाद, ब्यूरोः (तहसील संवाददाता रामा निवास पाण्डेय की रिपोर्ट) मिल्कीपुर विधायक गोरख नाथ बाबा ने अमानीगंज ब्लाक पर दो दिवसीय कैम्प लगाकर शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक में बीडीओ अमानीगंज समेत सभी गांवों के पंचायत सचिवों एवं प्रधानो के साथ क्षेत्रीय जनता भी मौजूद रही। सुबह से लेकर शाम तक लोगों की जन समस्याएं भी सुनी गई तो ब्लाक की एक एक कर पोल खुलती गई। भखौली गांव निवासी सूबेदार के पिता की मौत 12 वर्ष पहले हो गई थी वह तब से लेकर आज तक मृत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लाक का चक्कर काट रहा है लेकिन गवंई राजनीति में अब तक उसका प्रमाण पत्र नहीं बन सका।

अमानीगंज की 30 वर्षीय विकलांग महिला नीलम प्रधान मंत्री आवास के लिए आई थी, उसे अभी तक आवास नहीं मिला, दर्जनों हैंडपम्प के रिबोर होने की शिकायत भी मिली। मुहमदपुर की छोटका विधवा पेशन के लिए कई दिनों से चक्कर काट रही है वह शिकायती पत्र लेकर विधायक के पास आई थी। इतनी संख्या में पहुंची शिकायतों को देख विधायक भड़क गये तथा बीडीओ को खूब खरी खोटी सुनाई। जल्द शिकायतों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर महेश ओझा, अभिमन्यु मिश्रा, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल यादव, सुनील तिवारी, शीतला वाजपेई, भवानी फेर मिश्र, अरविन्द पाण्डेय, शंभू सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, वंशीधर द्विवेदी, रामदीन यादव, रंण बहादुर सिंह, पवन सिंह, जय हिन्द सिंह, उमानाथ पांडेय, अनीत सिंह, अंगद सिंह, दीपक शुक्ला, मोहित दुबे आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत