• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सूरतगढ़ में पांच संदिग्ध युवक दबोचे गये

Posted on: Wed, 27, Dec 2017 10:03 AM (IST)
सूरतगढ़ में पांच संदिग्ध युवक दबोचे गये

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) सूरतगढ़ पुलिस ने पांच संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। इनके अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। यह युवक कोचिंग की आड़ में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। इन युवकों से पूछताछ करने के लिए पुलिस कप्तान हरेन्द्र महावर खुद सूरतगढ़ पुलिस थाना में पहुंच रहे हैं।

पुलिस उप अधीक्षक ओनाड़ सिंह ने बताया कि सूरतगढ़ में आशियाना होटल के पीछे बसंत विहार कॉलोनी में किराये के मकान में पांच युवकों को दबोचा गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। दो युवक पंजाब के रहने वाले हैं। अन्य युवक जिले में अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इन युवकों के यहां कोचिंग सेंटर की आड़ में शराब तस्करी व विवादित जमीनों व मकानों का कब्जा छुड़वाने में सक्रिय रहने का पता चला है। एक युवक विक्रम समेजा कोठी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव श्यामगढ़ का रहने वाला है। विक्रम के खिलाफ पीलीबंगा व सूरतगढ़ पुलिस थाना में मुकदमे दर्ज हैं। अन्य युवकों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

पांच युवक बदमाश प्रवृत्ति के हैं। एक युवक ने कमरा किराये पर ले रखा था। बाकी युवक यहां आकर सो जाते थे। रात को शराब व मांस की पार्टी करते और मौका मिलता, तो वारदात भी कर देते थे। युवकों से कड़ी पूछताछ चल रही है। अभी तक कोई वारदात खुलने की सफलता नहीं मिली हैं। इस मामले में जानकारी लेने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरतगढ़ पुलिस थाना में पहुंच रहे हैं। एसपी खुद युवकों से पूछताछ करेंगे। इन युवकों ने बताया कि वह कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं। कोचिंग सेंटर से भी इन युवकों के रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है। सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना प्रभारी निकेत पारीक ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ नहीं है। शाम तक कोई जानकारी मिडिया को देंगे। युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने युवकों के कब्जा से कोई हथियार मिलने से इंकार किया है। उन्होंने कहाकि अभी केवल पूछताछ चल रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार