• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रतापगढ़ के फलमण्डी में गरजा जेसीबी

Posted on: Sat, 07, May 2016 8:45 PM (IST)
प्रतापगढ़ के फलमण्डी में गरजा जेसीबी

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) शहर की फलमंडी की सड़क कितनी चैड़ी है, यह शुक्रवार को देखने को मिला। जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फलमंडी में जेसीबी गरजी तो मंडी खुली हवा में सांस लेती दिखी। शाम को दो घंटे तक चलाए गए अभियान के तहत मंडी में कचहरी रोड की ओर से मुख्य गेट से जेसीबी घुसी तो दुकानदारों के दिल की धड़कन तेज हो गई। जेसीबी व गैंग मैन धड़ाघड़ नाली तोड़ने लगे। दुकानों के आगे निकले ग्लोसाइन बोर्ड भी ध्वस्त कर दिए गए। इससे हड़कंप मचा रहा। एसडीएम सदर, सीओ व नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भारी फोर्स लेकर पहुंचे व तोड़फोड़ शुरू करा दी। दुकानों के समाने नाली के पक्के लिंटर जमकर तोड़े गए।

कई दुकानदारों ने नालियों पर काउंटर रखा था। जत्था देखते ही वह उसे ले भागे। दुकानों के आगे निकाले गए टिन शेड व ग्लोसाइन बोर्ड को तोड़कर मलबा ट्रैक्टर व मैजिक पर लाद लिया गया। सामान हटाने के लिए व्यापारियों को दी गई मोहलत खत्म होने के चलते कोई छूट नहीं दी गई। इस दौरान कई बाद दुकानदारों व कर्मियों में नोकझोंक भी हुई। एसडीएम ने कहा कि पक्की दुकान के बारजे के आगे जो भी निर्माण रहेगा उसे अतिक्रमण मानकर तोड़ा जाएगा।

दुकानें बंद कर हो लिए किनारे

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ग्लोसाइन बोर्ड व सीढ़ी तोड़ने से बचने के लिए कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करके किनारे हो लिए थे। इसके बाद भी बोर्ड को जेसीबी से नोचा गया तो उसके साथ धूल का गुबार उड़ने लगा। इसके कारण कई बार भगदड़ मची।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार