• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इनामिया बदमाश गिरफ्तार, एसपी ने टीम का बढ़ाया हौसला

Posted on: Sun, 19, Jun 2016 8:03 PM (IST)
इनामिया बदमाश गिरफ्तार, एसपी ने टीम का बढ़ाया हौसला

भदोही: हत्या कर फरार 2500 रूपये का इनामिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व शर्ट बरामद कर लिया। डा0 अरविन्द भूषण पाण्डेय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थानाध्यक्ष चैरी विनोद कुमार यादव तथा क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा 19 मई को हुई सूरज उर्फ शनि पुत्र राजकुमार मोदनवाल निवासी चकभुईधर थाना चैरी जनपद भदोही की हत्या का मुख्य आरोपी व उसके साथी सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद चाकू व हत्या के समय अभियुक्त द्वारा पहना हुआ शर्ट बरामद किया गया है। अभियुक्त देवाशीष उर्फ राजा विगत एक माह से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु डा0 अरविन्द भूषण पाण्डेय पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा दिनांक 10 जून को 2500रू0 का नकद इनाम घोषित किया गया था। जिसे अपने साथी रमजान के साथ परसीपुर रेलवे स्टेशन से समय 17.55 बजे 18 जून को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना के समय पहने हुये टी शर्ट को बरामद किया गया जिस पर खून के धब्बे मौजूद है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त

देवाशीष उर्फ राजा पुत्र सहायी राम सेठ निवासी वेदमनपुर थाना चैरी जनपद भदोही, रमजान उर्फ मुन्ने पुत्र अख्तर अली निवासी कोल्हड़ थाना चैरी जनपद भदोही शामिल हैं।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में विनोद कुमार यादव थानाध्यक्ष चैरी, एसआई शिवशंकर सिंह थाना चैरी, एसआई राम इकबाल सिंह थाना चैरी, एसआई कलामुद्दीन थाना चैरी, कांस्टेबल सचिन झां क्राइम ब्रान्च सर्विलांस सेल। कांस्टेबल शिवराज सिंह थाना चैरी, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार राय थाना चैरी, कांस्टेबल हरिशंकर यादव थाना चैरी, कांस्टेबल इख्तिार खाँ थाना चैरी आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 5000 रूपये का नकद पुरस्कार देकर टीम को पुरस्कृत किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो