• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो

Posted on: Sat, 27, Apr 2024 3:37 PM (IST)
महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो

नेशनल डेस्कः विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मिलने वाले प्रसाद के पैकेट पर मंदिर की फोटो को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो बुधवार को कोर्ट में जस्टिस अरविंद धर्माधिकारी और जस्टिस गजेंद्र सिंह ने केस की सुनवाई की। इंदौर खंडपीठ ने शुक्रवार को मंदिर समिति को ही तीन महीने में मामले का निराकरण करने का समय दिया है। 19 अप्रैल को महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी गुरु श्रीमहंत योगानंद, ब्रह्मचारी शंभु पंच अग्नि अखाड़ा इंदौर और पंडित शरद कुमार मिश्र, श्री स्वामी राधाकान्ताचार्य महाराज दुर्गाशक्ति पीठ ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी।

इसमें महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी के पैकेट पर महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और ऊँ छापने को गलत बताया गया। इसे हटवाने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर अवगत कराया था। कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील अभीष्ट मिश्र ने बताया कि भक्तों को जो प्रसाद बांटा जाता है। उसके डिब्बे पर महाकाल मंदिर का शिखर, जिसमें ॐ और शिखर के मध्य में नागचंद्रेश्वर मंदिर का फोटो लगा है।

लोग प्रसाद खाने के बाद पैकेट को खाली करके डस्टबिन में फेंक देते है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में लाखों डिब्बे भेजे गए, जो बाद में कूड़ेदान में फेंक दिए गए। धर्म के मुताबिक यह अनुचित है। दूसरा तर्क देते हुए कहा गया कि वैष्णो देवी और अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के प्रसाद में भी कोई चित्र नहीं रहता है। मंदिर के अधिनियम में भी कही नहीं लिखा कि डिब्बे को कैसे रिसाइकिल करेंगे। इस मामले में बुधवार को जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी और जस्टिस गजेंद्र सिंह की बेंच ने सुनवाई की और शुक्रवार को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को समस्या का हल करने को कहा। इसके लिए मंदिर समिति को 3 महीने का समय दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़