• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

संकरा मार्ग मरीजों के लिए बना मुसीबत, एम्बूलेंस के न आ पाने से झोली में डालकर वृध्दा को लाया गया

Posted on: Tue, 19, Jul 2022 1:53 PM (IST)
संकरा मार्ग मरीजों के लिए बना मुसीबत, एम्बूलेंस के न आ पाने से झोली में डालकर वृध्दा को लाया गया

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) शहर में नवचोकी हेठाणा इलाके में स्थित झूलेलाल मंदिर की सीढ़ी से गिरकर घायल हुई वृध्दा को झोली में लिटाकर ऐम्बुलेंस तक लाया गया। नर्मदा जिले में अक्सर बीमार लोगो को झोली में एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की घटनाएं सामने तो आती हैं मगर सोमवार को यह दृश्य भरुच शहर में देखने को मिला। शहर में नवचोकी हेठाणा इलाके में स्थित झूलेलाल मंदिर की सीढ़ी पर से गिर जाने से 65 वर्षीय महिला घायल हो गई थी। स्थानीय लोगो की सूचना पर 108 ऐम्बुलेंस आई थी मगर रास्ते के संक रे होने से ऐम्बुलेंस के मंदिर तक नही जा पाने वाली स्थिति बन गई थी। स्थानीय युवाओं ने झोली बनाकर वृध्दा को 800 मीटर दूर खड़ी ऐम्बुलेंस तक लाने का काम किया।

संकरा हो गया है रास्ता

भागाकोट व नवचोकी हेठाणा इलाके में लगभग तीन हजार के करीब लोग निवास करते हैं। यहा पर मार्ग के संकरा होने से बड़े वाहन आ नही सकते हैं। आग व अन्य घटनाओं के समय लोगो को त्वरित मदद मिल पाने में भी काफी दिक्कत आती है। यहा पर बनी एक दीवाल के कारण रास्ता संकरा बन गया है। स्थानीय लोगो ने इस दीवाल को तोडक़र रास्ते को चौड़ा करने की मांग की है।

यहां आ सकते हैं वाहन

स्थानीय निवासियों ने कहा कि झूलेलाल मंदिर में एक बुर्जुग महिला घायल हो गई थी मगर रास्ते के अति संकरा होने से ऐम्बुलेंस को पुरानी कोर्ट के पास ही खड़ा कर दिया गया था। स्थानीय युवकों को वृध्दा को झोली में डालकर किसी तरह से ऐम्बुलेंस तक पहुंँचाया। बाधक बनी दीवाल को तोडऩे के लिए कई बार पालिका से कहा गया मगर कोई कार्यवाही नही की जाती है। इलाके में कोई घटना घटित होने पर दमकल की गाड़ी भी नही आ सकती है। रास्ते को चौड़ा करने की दिशा में प्रशासन को विचार करना चाहिए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।