• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ज़रूरतमंदो को सहारा दे रही नेकी की दीवार

Posted on: Sun, 20, Dec 2020 4:21 PM (IST)
ज़रूरतमंदो को सहारा दे रही नेकी की दीवार

मऊ (सईदुज्जफर) जीवन वही है जो दूसरों के काम आए। कई बार जो चीजें हमारे लिए ज्यादा महत्व की नही होती है, उन्हें हम बेकार समझकर यूं ही छोड़ देते है या फेंक देते है। यही चीजे उन जरूरतमंदो के लिए कितने काम आ सकती है इसकी हम कल्पना भी नही कर सकते हैं। पिछले दिनों शूरू की गई नेकी की दीवार के माध्यम से लोगों को तन ढंकने के लिए अथवा ठण्डी, गर्मी, वर्षा से बचाव के लिए दान मे प्राप्त कपड़े प्राप्त हो रहे हैं, जो गरीब एवं असहाय लोगों के लिए सहारा बन रहे हैं। नौजवानाने मऊ व एम.ए.ए फाउंडेशन के पहल पर जरूरतमंद लोगों को कपड़े, व अन्य सामान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई नेकी की दीवार की हर तरफ भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

ये नेकी की दीवार मिर्ज़ाहादीपुरा चौक के पास संचालित है। एम.ए.ए फाउंडेशन के चेयरमैन जमाल अर्पण की पहल से नेकी की दीवार के संचालन के पीछे मंशा थी कि गरीबों को निःशुल्क कपड़े प्रदान करना। यह पहल धीरे धीरे रंग ला रही है और नगरवासियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है और घरों मे उपलब्ध अनुपयोगी कपड़े चाहे वह बच्चों के हो, महिलाओ के हो या पुरूषों के हों नेकी की दीवार पर टांग कर जा रहे हैं। नेकी की दीवार में आने वाले जरूरतमंद को अपनी पसंद का कपड़ा चयन करने की पूरी छूट है। व्यक्ति स्टाक में उपलब्ध कपड़ों की तलाश करने के बाद अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़ों का चयन कर रहे हैं।

मो.कासिम सामाजिक ने बताया कि नेकी की दीवार में कोई भी व्यक्ति जिनके पास अपनी आवश्यकता से अधिक कपड़े है अथवा वे कपडे उनके लिए अनुपयोगी हो गये है , लेकिन किसी अन्य व्यक्ति के काम आ सकते है को मिर्ज़ाहादीपुरा चौक पर नेकी की दीवार में दान कर सकते है। उनके द्वारा दिया गया यह दान उन गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए ठण्ड से बचाव का सहारा बन सकेगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि ऐसे लोगों की सेवा हेतु आगें आये तथा घर मे उपलब्ध पुराने कंबल, चादर, स्वेटर, जर्सी , कोट, महिलाओ एवं बच्चों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कपडे तथा अन्य वस्तुएं नेकी की दीवार मे खुले मन से दान करें। जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा