• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

चंडीगढ़ पीजीआई में हंगामा

Posted on: Wed, 12, Aug 2020 9:41 AM (IST)
चंडीगढ़ पीजीआई में हंगामा

चंण्डीगढ़ (अभिषेक सिंह) कोरोना पॉजिटिव की बॉडी को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई में हंगामा हुआ। मरीज के परिवार ने डेडबॉडी बदलने का आरोप लगाया है। पीजीआई प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार का कहना है कि बॉडी परिवार के सामने ही पैक की जाती है। मरीज के परिजनों को गलतफहमी हुई थी इसलिए अनपैकिंग करके उनको दोबारा चेहरा दिखा दिया गया था। हालांकि वे इस बात का जवाब नहीं दे सके कि हंगामे की नौबत क्यों आई।

पैकिंग के बाद दोबारा अन-पैक्ड की गईं तीन बॉडी, पोते को दादी की सूरत दिखाई गयी। यहां पीजीआई के कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में मरने वाली सेक्टर-43 की एक बुजुर्ग महिला की बॉडी को लेकर मंगलवार को परिजनों ने हंगामा किया। परिवार का आरोप था कि बॉडी उनके परिजन की नहीं बल्कि किसी और की है। एक बार पैक हो गई बॉडी को जब स्टाफ ने खोल कर दिखाने से मना कर दिया तो उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया।

इस बीच मॉर्चरी के स्टाफ ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। पीजीआई मुलाजिमों का मानना था कि कोविड-19 से मरने वाले मरीज की बॉडी क्योंकि पैकिंग में ही फ्रीज की जाती है। इसलिए एक बार दिखाने के बाद मरीज के रिश्तेदार उसको पहचान नहीं पाए। हालांकि पैकिंग से पहले ही रिश्तेदारों को मरीज का चेहरा दिखा दिया जाता है। पैकिंग के बाद पहले तो मरने वाली बुजुर्ग के पोते ने बॉडी को अपनी गाड़ी में रख लिया। लेकिन बाद में उन्होंने आशंका जताई कि यह उनकी दादी का शव नहीं है।

उनको दादी का चेहरा दोबारा देखना है। स्टाफ ने इससे मना किया तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस भी बुलाई। बाद में डॉक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अनपैकिंग के आदेश दिए।अनपैकिंग के बाद बॉडी को दोबारा कंफर्म कराया गया। दोबारा पैकिंग के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। दरअसल, पीजीआई में तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। उनमें एक सन्नी एंक्लेव खरड़ और एक पंजाब से था। जब इस लड़के ने हंगामा किया तो उन दो मृतकों के परिजनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों बॉडी को अनपैक कर चेहरा दिखाकर दोबारा पैक किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग