• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पीलीबंगा एसडीएम व चिकित्सक विवाद ने पकड़ा तूल

Posted on: Thu, 16, Jan 2020 9:29 PM (IST)
पीलीबंगा एसडीएम व चिकित्सक विवाद ने पकड़ा तूल

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तिलानिया और राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेंद्र बिश्नोई के बीच हुई बहस ने तूल पकड़ लिया हैं जिसके चलते आज स्थानीय मेंडिकल स्टोर जंहा दोपहर तक विरोधस्वरूप बंद रहे वही एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर लोगों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

वहीं उधर एसडीएम प्रियंका तलानिया ने स्वास्थ्य केन्द्र में गम्भीर अनियमितताओं, रिकार्ड में कमियों व चिकित्सक द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए राजकार्य में बाधा पंहुचाने के आरोप लगाते हुए चिकित्सक पर कार्यवाही करने के लिए जिला कलेक्टर को शिकायत की हैं। वहीं दोनों की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर दूसरे दिन भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तिलानिया बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर गोलूवाला क्षेत्र में दौरे पर आई थी और इसी दौरान वो औचक निरीक्षण करने गोलूवाला के राजकीय चिकित्सालय पहुंची। यहां एसडीएम ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेंद्र बिश्नोई को अपनी सीट छोड़कर बैठने के लिए कहा, जिस पर प्रभारी ने मरीजों की जांच करने के कारण अपनी सीट छोड़ने से इंकार कर दिया और एसडीएम को सामने बैठने को कहा।

इस पर एसडीएम और उनके साथ आए कर्मचारियों ने चिकित्सक को भी प्रोटोकॉल के बारे में कहते हुए सीट छोड़ने को कहा मगर चिकित्सक ने कहा कि मुझे मरीजों की जांच भी करनी है और आप जो भी जानकारी चाहते हैं, वो आप सामने की कुर्सी पर बैठकर मुझसे ले सकते हैं इस पर दोनों में बहस हो गई। इस मामले में प्रभारी चिकित्सक डॉ. नरेंद्र बिश्नोई ने एसडीएम पर दादागिरी करने के आरोप लगाए हैं जबकि पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तिलानिया का कहना है कि एसडीएम का व्यवहार सही नहीं था। इस मामले में डॉ. नरेंद्र बिश्नोई ने सेवारत चिकित्सक संघ के जिला पदाधिकारियों को भी एसडीएम के व्यवहार की शिकायत की है। वहीं सेवारत चिकित्सक संघ ने इस मामले में पीलीबंगा एसडीएम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार