• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पराशर अध्यात्म पीठ के उद्घाटन अवसर पर जुटे दिग्गज संत

Posted on: Wed, 04, Mar 2020 2:31 PM (IST)
पराशर अध्यात्म पीठ के उद्घाटन अवसर पर जुटे दिग्गज संत

मथुरा, वृंदावनः (कौशलेन्द्र पाण्डेय) पराशर अध्यात्म पीठ के उद्घाटन समारोह एवं अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत मूल पारायण के शुभ अवसर पर विश्राम दिवस में मुख्य कथा वक्ता डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी ने सुदामा चरित्र, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करके श्रोताओं का मन मोह लिया। कथा पारायण के अंतिम दिवस में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जगदगुरू वल्लभाचार्य रमेश भाई ओझा आदि शंकराचार्य वासुदेवानंद के प्रतिनिधि स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज राम प्रपन्नाचार्य जी महराज और वृंदावन के तमाम विद्वानों ने पाराशर अध्यात्म पीठ की भूरी भूरी प्रशंसा की और पाराशर आध्यात्म पीठ के द्वारा धर्म की स्थापना कैसे की जाए धर्म की रक्षा के हित पाराशर अध्यात्म पीठ से कैसे-कैसे विद्वानों को तैयार किया जाए इन सब कारणों पर अपना अपना वक्तव्य आशीर्वाद स्वरुप आशीर्वचन भी प्रदान किया। इस मौके पर बृज किशोर पाराशर, राघवेंद्र पाराशर, राजेश पचौरी, कौशलेन्द्र पाण्डेय, मणिराम दास, नीरज शौनक, अभिषेक, राज किशोर आदि रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।