• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

350 + के लक्ष्य को पर करेगा एनडीएः संजय निषाद

Posted on: Thu, 20, Jul 2023 2:36 PM (IST)
350 + के लक्ष्य को पर करेगा एनडीएः संजय निषाद

मीडिया दस्तक न्यूज, देवरिया (ओपी श्रीवास्तव) निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद गुरुवार को जनपद देवरिया के दौरे पर रहे। उन्होंने नगर पालिका परिषद सभागार में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर हमारे भाई हैं। उनके आने से भाजपा पहले से अधिक मजबूत हुई है। श्री निषाद ने कहा कि अबकी बार 330$ से ज्यादा सीटें आएंगी।

फरवरी माह में मत्स्य पालन तथा इससे जुड़े लोगों के विकास योजना हेतु बजट में अलग से धनराशि की मांग किए जाने सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के सकारात्मक प्रयास से ही आज छह प्रतिशत के स्थान पर आय का प्रतिशत नौ हो गया है। श्री निषाद ने मझवार और तुरैहा जाति के सम्बन्ध में कहा कि मुख्यमंत्री ने आरजीआई को पत्र लिखकर आरक्षण संबंधी जानकारी मांगी थी, जिस पर आरजीआई ने मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 1961 तक मझवार और तुरैहा को आरक्षण दिया जाता रहा है।

इसका नोडल मंत्रालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय है। श्री निषाद ने कहा की आरक्षण अतिमहत्वपूर्ण पड़ाव पर है जल्द ही आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार अपनी स्तिथि स्पष्ट करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को मझवार और तुरैहा आरक्षण पर सफलता के कदम भा नही रहे है, और आरक्षण की फ़ाइल चोरी करवाने वाले आज आरक्षण के नाम पर समाज को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। श्री निषाद ने कहा की लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और एनडीए की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।