• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सिद्धार्थनगर में नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

Posted on: Sat, 09, Sep 2023 11:37 AM (IST)
सिद्धार्थनगर में नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। जिले में भवानीगंज थाने की पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि तीसरा फरार हो गया है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के ही एक गांव का निवासी है और 10 वर्ष पहले प्राइवेट कर्मी के रूप में थाने की गाड़ी भी चलाता था। गुरुवार की रात्रि थाना क्षेत्र के चन्द्रदीप बायताल के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।

पता चला कुछ व्यक्ति जाली नोट के सहारे लोगों को ठग रहे हैं। थानाध्यक्ष शिव नारायण सिंह हमराहियों के साथ घेरा बंदी की तो चन्द्रदीप घाट से बायताल की तरफ सफेद रंग की कार आती दिखी। पुलिस ने रोका तो उसमे बैठा एक व्यक्ति कूदकर भाग खड़ा हुआ, जबकि दो अन्य को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में साबान पुत्र सैयद अली निवासी धनखरपुर, सादाब पुत्र गुलाम सरवर सुभाष नगर भिवंडी, ठाणे महाराष्ट्र व फरार अभियुक्त मो. अलीम पुत्र हैदर अली धनखरपुर का निवासी है।

इनके पास से 500 रुपये के 314 नोट, 200 के 44 नोट, 100 के 110 नकली नोट तथा इन्हीं साइजों में कटा 254 सादा पेपर, रासायन द्रव 3 शीशी, चेक बुक, बैंक पासबुक, गैलियो टेप, काला द्रव लगा 200 की दो नोट, काला द्रव लगा 50 रुपये के तीन नोट बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि ग्राहक को भ्रमित कर एक का तीन गुना करने का लालच देकर पहले असली नोट दिखाते थे। फिर उन्हें नकली नोट देकर बातों में उलझाकर मौके से निकल जाते थे। बताया कि वह लोग नकली नोट भी बना लेते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।