• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पक्षियों का घोषला उजाड़ने वाले शिक्षक पर गिरी गाज

Posted on: Tue, 22, Aug 2023 9:42 AM (IST)
पक्षियों का घोषला उजाड़ने वाले शिक्षक पर गिरी गाज

देवरिया 21अगस्त (ओपी श्रीवास्तव)। पथरदेवा ब्लॉक के मुरार छापर गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का संवेदनहीन आचरण सामने आया है। शिक्षक ने स्कूल परिसर में लगे पीपल के विशाल पेड़ की टहनियों को अपनी हनक और क्रूरता के चलते शनिवार को कटवा दिया। जिससे पक्षियों के घोंसले जमीन पर गिर गये और दर्जनों पक्षियों के बच्चे तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिए।

दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक खैरूल बशर को निलम्बित कर दिया गया है। इस पूरे मामले पर वन विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के अफसर जांच में जुट गए है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि स्कूल के खैरूल बशर प्रधानाध्यापक ने बिना विभागीय सूचना और बिना परमिशन के हरे पीपल के वृक्ष के टहनियों को कटवा दिया जिससे वृक्ष पर बने पक्षियों के घोंसले और उनके दर्जनों बच्चे जमीन पर गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से आस पास के हजारों लोग आक्रोशित हो गए और दोषी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट