• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कंपोजिट विद्यालय देवमी में निकली स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली

Posted on: Thu, 04, Apr 2024 4:22 PM (IST)
कंपोजिट विद्यालय देवमी में निकली स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली

बस्ती, 04 अप्रैल। बनकटी विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय देवमी की ओर से स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर अभिभावकों तथा क्षेत्रीय जनमानस को परिषदीय विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराने हेतृ प्रेरित किया गया। हाथों में स्कूल चलो अभियान से सम्बन्धित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर निकले बच्चों ने गांव के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर ग्रामीणों का ध्यान खींचा।

इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला, बीईओ अरूण कुमार यादव, प्रा.शि. संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, डा. अनिल कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान राजेन्द्र चौधरी, प्रधानाध्यापक मो. इकबाल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली निकालने से पूर्व बच्चों ने विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बीडीओ ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा परिषदीय विद्यालय संसाधनों से लैस हो रहे हैं, साथ ही कुशल शिक्षकों के प्रयास से परिषदीय स्कूलों के प्रति जन धारणा बदल रही है।

उन्होने प्रधानाध्यापक के प्रयासों की सराहना की। बीईओ अरूण कुमार ने कहा प्रबंध समितियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के समन्वय से परिणाम बेहर हो रहे हैं। उन्होने शत प्रतिशत नामांकन कराने हेतृ प्रेरित किया। उ.प्र. प्राथमिक शि. संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये कहा तमाम विद्यालय दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत बने हैं, देवमी ऐसे ही विद्यालयों में है जो निजी स्कूलों की गुणवत्ता को भी चुनौती दे रहा है। वरिष्ठ पत्रकार आलोक मणि त्रिपाठी ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुये कि देवमी जैसे विद्यालय शिक्षा विभाग का गौरव हैं।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मो. इकबाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मिले के सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्य6म में विजय प्रभाकर त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, दुर्गेश राव, चन्द्रशेखर शर्मा, मारूफ खां, दीपक पाण्डेय, राकेश कुमार मिश्रा, कमलेश्वर, विनोद चौधरी, ऋषिभ मिश्रा, विनयशंकर पाण्डेय, अनुपम मिश्रा, सुनीता, सौरभ कुमार त्रिपाठी, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, श्रवन यादव, अभिषक यादव, दिग्विजयनाथ यादव, दीपक रविदास, ओमप्रकाश शुक्ला, गीता यादव, मुकेश चौधरी, धीरेन्द्र प्रजापति आदि की मौजूदगी रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़