• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राम मंदिर परिसर में तैनात कमांडो को लगी गोली, हालत नाजुक

Posted on: Tue, 26, Mar 2024 9:46 PM (IST)
राम मंदिर परिसर में तैनात कमांडो को लगी गोली, हालत नाजुक

अयोध्या, उ.प्र. (प्रभाकर) राम मंदिर से बड़ी खबर आ रही है। यहां राम मंदिर परिसर में तैनात कमांडो राम प्रताप (56) को संदिग्ध हालत में गोली लगी है। आवाज सुनकर उसके साथी पहुंचे, तो सीने में गोली लगी थी। वो जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें मंडलीय हॉस्पिटल दर्शननगर में भर्ती कराया गया। कमांडो 32 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। वह अमेठी के रहने वाले हैं।

उनका परिवार लखनऊ में रहता है। पुलिस कमांडो को गोली कैसे लगी है। इसकी जांच कर रही है। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नय्यर समेत बड़े अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। पुलिस ने बताया कि एक प्लाटून कमांडर को गोली लगी है। गोली सीने से हो पार हो गई। फिलहाल, कमांडो की हालत नाजुक है। इलाज किया जा रहा है। मामले की आगे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है मंगलवार की शाम लगभग 05ः45 बजे वह अन्य जवानों के साथ परिसर में स्थापित चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले थे कि इस बीच अचानक असलहा साफ करते समय उनके ही एके-47 से अचानक गोली चल गई। गोली सीधे उनके बायीं तरफ सीने में लगी और आरपार हो गई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर वह वहीं गिर पड़े।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार बस्ती सांसद ने प्रियंका गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी, कार्यवाही की मांग हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, 1 मई को करेंगे पर्चा दाखिला मतदाता को नकदी, शराब बांटने से बचें, अधिक नगदी का रखें हिसाब संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये जरूर करें मतदान- राम प्रसाद चौधरी Lucknow: कौशाम्बी में युवक की गोली मारकर हत्या हैवानियतः शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, राड से 100 बार चेहरे पर दागा प्रयागराज में 3 साल की मासूम संग 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म