• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बैड टच करता था शिक्षक, छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा, एफआईआर दर्ज

Posted on: Tue, 26, Mar 2024 4:52 PM (IST)
बैड टच करता था शिक्षक, छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा, एफआईआर दर्ज

यूपी डेस्कः बुलंदशहर जिले में परिषदीय विद्यालय की छात्राओं संग शिक्षक गलत हरकतें करता था। अचानक 7 छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया। अभिभावकों ने पता किया तो जो हकीकत सामने आई उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। छात्राओं के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से अरनिया थाने में शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने पर तुरंत पुलिस कार्रवाई की गई और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई। दरअसल जनपद के अरनिया थाना क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल की कुछ दलित, ओबीसी और सामान्य जाति की छात्राओं ने स्कूल जाना अचानक छोड़ दिया। बच्चियों के अभिभावकों ने जब बच्चियों से स्कूल ना जाने का कारण पूछा तो वो कारण जानकर सकते में रह गए। बताया जाता है कि सभी पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने एक दूसरे से इसका पता किया तो सभी पीड़ित बच्चियों न शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए।

आरोप है कि शिक्षक छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर लगातार गलत तरीके से टच कर रहा है। क्लास रूम में ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करता था। इतना ही नहीं छात्राओं को गंदी वीडियो भी मोबाइल में दिखाता था। बताया जाता है कि अभिभावकों ने पहले तो आरोपी शिक्षक से पूछताछ की, लेकिन वो आरोपो को नकारने लगा। जिसके बाद मामले को लेकर पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने संयुक्त रूप तहरीर देकर अरनिया थाने में आरोपी शिक्षक खिलाफ धारा 354, 354(क),पोक्सो अधिनियम की धारा 9,10 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट