• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बारिश, बज्रपात से बिहार में 15 की मौत

Posted on: Thu, 06, Jul 2023 1:03 PM (IST)
बारिश, बज्रपात से बिहार में 15 की मौत

बिहार डेस्कः बारिश के साथ वज्रपात से राज्य के आठ जिलों में वज्रपात की खबर है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 15 लोगों की मौत हो गई है। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वज्रपात में मरने वालों में रोहतास में पांच, कटिहार, गया और जहानाबाद में दो-दो तथा खगड़िया, कैमूर, बक्सर और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि तेज बारिश और वज्रपात के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें। इधर, मुख्यमंत्री ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहे। उन्होंने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो