• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

श्वेता तेवतिया बनीं नर्मदा की नई कलेक्टर

Posted on: Fri, 05, Aug 2022 10:10 AM (IST)
श्वेता तेवतिया बनीं नर्मदा की नई कलेक्टर

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) नर्मदा जिले की नई कलेक्टर के रुप में बुधवार को श्वेता तेवतिया ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। नर्मदा जिले के कलेक्टर डी.ए.शाह का तबादला शासन ने रजिस्ट्रार सहकारी मंडली गांधीनगर के पद पर कर दिया था। श्वेता तेवतिया जिले की कलेक्टर बनने से पहले अरवली जिले की जिला विकास अधिकारी थी।

पद भार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर श्वेता ने कहा कि जिले के विकास के लिए वे लगातार प्रयत्नशील रहेंगी। आम अवाम के हित के लिए वह पूरा प्रयास करेंगी। लाभार्थी समूह को सरलता से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सके इसके लिए जरुरी कार्य व्यवस्था व इसके सुचारु अमल का प्रयास किया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।