• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बगैर अवकाश अनुपस्थित मिलने पर होगी कार्यवाही- डीएम

Posted on: Tue, 31, May 2022 8:25 AM (IST)
बगैर अवकाश अनुपस्थित मिलने पर होगी कार्यवाही- डीएम

सिद्धार्थ नगर 30 मई। जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें।

निरीक्षण के दौरान यदि कोई अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध कड़ी कायर्वाही करें। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व अन्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तगर्त 14 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तकरण की स्थिति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 2262 विद्यालय हैं। ज्यादातर विद्यालयों में आपरेशन कायाकाल्प के अन्तगर्त सौन्दयीर्करण का कार्य कराया जा चुका है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि ज्यादातर विद्यालयों के शिक्षक दीक्षा ऐप से जुड़ चुके हैं और ऑनलाइन व्यवस्था से ही अवकाश प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा स्कूल चलो अभियान, आपरेशन कायाकल्प, फर्नीचर आपूर्ति, तथा अन्य विन्दुओ की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में रैम्प व बाउण्ड्रीवाल के निमार्ण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करे।

इस बैठक में उपरोक्त अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
GUJRAT - Bharuch: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, मां बेटा गिरफ्तार