• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रोगियों को नया जीवन दे रहा अर्चना हॉस्पिटल

Posted on: Tue, 18, Jan 2022 6:30 PM (IST)
रोगियों को नया जीवन दे रहा अर्चना हॉस्पिटल

बस्ती, 18 जनवरी। सामान्य से लेकर दुर्लभ रोगों में पचपेड़िया रोड स्थित अर्चना हॉस्पिटल लोगों को नयाजीवन दे रहा है। जनपद के पोखरा बाजार के निकट मेढ़ौवा गांव की रहने वाली 55 वर्षीय शांति देवी के कमर के नीचे का हिस्सा निष्क्रिय हो गया था, वह कई दिनों से चलफिर नही पा रही थीं। कई बड़े बड़े हॉस्पिटलों में दिखाया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नही हुआ। किसी ने पचपेड़िया रोड स्थित अर्चना हॉस्पिटल में न्यूरो के डॉक्टर के.के. दूबे को दिखाने की सलाह दिया। के.के. दूबे की देखरेख में उनका समुचित इलाज हुआ। अब वह अपने पैरों पर चलफिर पा रही हैं। शांति देवी का कहना है उन्हे नया जीवन मिला है। वह एकदम से नाउम्मीद हो गयी थी।

इसी तरह सोनहा थाना इलाके के धवाय गांव की 16 वर्षीय जया के शरीर में केवल 3 ग्राम खून था, अस्पताल में भर्ती हुई तो उसकी स्थिति काफी खराब थी। डाक्टरों की देखरेख में उसका समुचित इलाज हुआ, अब वह पूरी तरह स्वस्थ है, शरीर में 9 ग्राम खून है। अस्पताल के संस्थापक अमरमणि पाण्डेय ने बताया, प्रयास है कि कम खर्च पर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाई जायें। चिकित्सा पेशे में सेवा सर्वोपरि है, सेवा निकाल दीजिये तो यह विशुद्ध व्यापार है किन्तु अस्पताल ऐसे लोगों का भी इलाज कर रहा है जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध