• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निःशुल्क राशन का वितरण 12 दिसम्बर से

Posted on: Sat, 11, Dec 2021 10:03 PM (IST)
निःशुल्क राशन का वितरण 12 दिसम्बर से

सन्तकबीर नगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद संत कबीर नगर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत प्रथम वितरण चक्र (निःशुल्क) 12 दिसम्बर को प्रारम्भ होगा, जो 20 दिसम्बर तक चलेगा। उपरोक्त वितरण चक्र में अन्त्योदय कार्डधारकों को 20 किग्रा गेंहू एवं 15 किग्रा चावल निःशुल्क मिलेगा।

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा गेंहू व 02 किग्रा चावल निःशुल्क प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति कार्ड 01 किग्रा चना, 01 किग्रा नमक एवं 01 लीटर रिफाइन्ड तेल निःशुल्क वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा। वितरण कार्य शुभारम्भ कराये जाने हेतु कतिपय उचित मूल्य की दुकानों पर माननीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित उचित दर विक्रेता द्वारा प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ई-पाश मशीन से वितरण कार्य किया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।