• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संदिग्ध हालत में किरायेदार की मौत

Posted on: Fri, 03, Jan 2020 8:38 PM (IST)
संदिग्ध हालत में किरायेदार की मौत

वाराणसीः (शिवम सिंह चौहान) भेलूपुर थाना क्षेत्र के जख्खा बजरडीहा में किराये पर मकान लेकर रह रहे आगरा पिवासी अमित (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सिचाई विभा में तैनात अधिकारी बृजेन्द्र तिवारी ने उसे 15 दिन पहले किराये पर रहने क के लिये माकन दिलवाया था। अमित बृजेन्द्र के यहां गनर का काम करता था। मकान अजय बिंद पुत्र रामसेवक का था।

आज सुबह 7 बजे मकान मालकिन गीता देवी ऊपर के फ्लैट से नीचे आई तो किचन के अंदर से खून बहते देखकर जोर जोर से आवाज़ देकर पड़ोसियों को बुलाने लगी। मौके पर पहुँचकर पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने किचन का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाज़ा नही खुलने पर मकान के बाहर में स्थित लोहे की खिड़की को गैस कटर से कटवाकर अंदर प्रवेश किया और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना देकर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हाउस भेजा। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चायें हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर राज खुलेंगे कि अमित की मौत किस वजह से हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी