• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

Posted on: Tue, 01, Oct 2019 5:20 PM (IST)
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

उत्तराखण्ड डेस्कः (कुंदन शर्मा) प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक तथा सीओ और एसडीएम के संयुक्त नेतृत्व में काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। आपको बताते चलें कि जिले में आगामी 11 अक्टूबर को पंचायत चुनाव संपन्न होना है।

काशीपुर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसी के मद्देनजर काशीपुर कुंडेश्वरी क्षेत्र में आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र सीओ मनोज ठाकुर और एसडीएम काशीपुर सुंदरलाल तोमर के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च कुंडेश्वरी पुलिस चौकी से शुरू होकर कुंडेश्वरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरमासा, जुड़का, महादेव नगर, गुलजारपुर, ढकिया नंबर 1, ढ़किया नंबर 2, एस्कॉर्ट फॉर्म आदि क्षेत्रों से होकर वापस कुंडेश्वरी पुलिस चौकी आकर समाप्त हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता से आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में निर्भीक एवं निडर होकर मतदान करने की अपील की गई है। इसी के साथ साथ अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए धारा 144 लगाई गयी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।