• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

अनंता सकलानी बनी उत्तराखण्ड की टॉपर

Posted on: Thu, 30, May 2019 5:41 PM (IST)
अनंता सकलानी बनी उत्तराखण्ड की टॉपर

काशीपुरः (कुंदन शर्मा) उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट 10ः30 बजे घोषित हुआ जिसमें इस बार दसवीं में 149927 एवं 12 वीं में 124867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। बोर्ड का रिजल्ट आरके कुमार की देखरेख में वेबसाइट www.Ubse.Uk.gov पर अपलोड कर दिया गया।

उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल के सभापति राकेश कुमार कुंवर एवं सचिव डॉ नीता तिवारी ने वर्ष 2019 का परीक्षा फल घोषित किया जिसमें हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2019 में 112036 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। प्रदेश की सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नाथू वाला देहरादून की छात्रा कुमारी अनंता सकलानी ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त कर 99 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश देहरादून के अर्पित बार्थवाल रहे। उन्होने 500 में से 493 अंक प्राप्त किया।

तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज उधम सिंह नगर की कुमारी सुरभि गहतोड़ी रहीं जिन्होने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सफल छात्र छात्राओं को स्थानीय नागरिकों ने बधाइयां और शुभकामनायें दिया है। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल 80.13 प्रतिशत रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की कुमारी सत्यार्थी तिवारी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के सक्षम ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उधर के एन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ के हरि सिंह बोरा ने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।