• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चट्टी चौराहों पर कयासों का दौर जारी

Posted on: Mon, 08, Apr 2019 9:13 AM (IST)
चट्टी चौराहों पर कयासों का दौर जारी

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) लोक सभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही चट्टी चौराहे धीरे धीरे गुलजार हो रहे है। लोग चाय की दुकानों पर चुनाव की चर्चा करते नजर आ रहे है। गाजीपुर और बलिया लोकसभा मे भा.ज.पा ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। वहीं गंठबंधन से अभी तक प्रत्याशी की घोषणा न होने से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। लेकिन इसी कयासों के बीच हर प्रत्याशी अपनी-अपनी चुनाव की तैयारियों में भी लगा हुआ है। अंदर खाने से सूचना आ रही है कि अपनी सीट से नीरज शेखर भी चुनाव लड़ेंगे जब की सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव राजीव राय भी बलिया लोकसभा से लड़ने का मन बना लिए है।

जातीय समीकरण के आधार पर जहुराबाद. मुहम्मदाबाद और फेफना बिधान सभा में उनके जातिगत वोटों की संख्या भी ठीक ठाक है वही गठबंधन से चुनाव लड़ने में वह अपनी जीत पक्की समझ रहे हैं। शायद कही इसी लिये वे रविवार के दिन जहुराबाँद क्षेत्र के बिधान सभा प्रभारी व पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव से एक शिष्टाचार मुलाकात भी उन्होंने उनके आवास पर जाकर किया। करीमुद्दीनपुर स्थित माँ कष्टहरणी धाम में भी जाकर मत्था टेका और मां भगवती का आशीर्वाद लिया। लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं बलिया लोकसभा से गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय तो नहीं हो सकते हैं।

हालांकि पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव का कहना था कि साइकिल चुनाव चिन्ह पर जो भी प्रत्याशी बलिया लोक सभा क्षेत्र से आएगा उस का पुरजोर समर्थन किया जाएगा और बलिया लोकसभा से उसे जीता कर लोकसभा में भेजने का काम किया जाएगा। इस मौके पर मृत्युंजय राय. आनन्द राय.मोहित राय.गोलू राय. श्याम बहादुर राय. टुनटुन राय.अक्षय कनौजिया. गंगासागर यादव. सुधीर सिंह मुन्ना. ओमप्रकाश सिंह. राहुल यादव. विजय यादव. अजय यादव. सुरेन्द्र यादव. गौरिशंकर राजभर. धनु यादव. ओम प्रकाश समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।