• Subscribe Us

logo
29 मई 2024
29 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

स्वास्थ्य और स्वछच्ता पर जागरूक करने की बनी रणनीति

Posted on: Wed, 09, Jan 2019 1:08 PM (IST)
स्वास्थ्य और स्वछच्ता पर जागरूक करने की बनी रणनीति

रुद्रपुर, उत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) दिव्य देवभूमि कल्याण समिति की बैठक संजय भटनागर के कार्यालय निकट जैन मन्दिर पर आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष सुदेश जौहरी ने पुरानी बैठक की समीक्षा करते हुए बैठक में नये बिंदुओं पर प्रकाश डाला। श्री जोहरी ने कहा कि नये साल में स्वास्थ्य और स्वछच्ता पर लोगो को जागरूक किया जाएगा। समिति के महामंत्री अमन सिंह द्वारा नये सदस्यों को समिति की सदस्यता ग्रहण कराई। वहीं समिति के सदस्य विकास सक्सेना ने कहा कि पूर्व में शहर में घूम रहे पालतू एवं आवारा पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटना व अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं की रोकथाम को नगर निगम को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने को एक ज्ञापन मेयर महोदय को सौपा गया था। जल्द उस पर कार्यवाही न होने पर फिर समिति उसी मुददे को लेकर नगर आयुक्त से मिल एक ज्ञापन सौंपा जाये। इस मौके पर बैठक के दौरान सुदेश जौहरी, संजीव सिंह नेगी, कमल श्रीवास्तव, अमन सिंह, संजय भटनागर, विजय बीरबल, राम बाबू, विकास सक्सेना, पी.के.तिवारी, बी.बी. सक्सेना, नवीन कुमार सक्सेना, दिनेश पाल, किशन गंगवार समेत अनेकों लोग मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी 30 को पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री, चौधरी चरण सिंहः योगदान पर विमर्श