• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

शिक्षिका के तबादले पर फूटा गुस्सा, सड़क जाम

Posted on: Thu, 30, Aug 2018 10:35 PM (IST)
शिक्षिका के तबादले पर फूटा गुस्सा, सड़क जाम

दक्षिण दिनाजपुरः (प्रत्यूष यादव) स्कूल की पठन पाठन बदहाल होने, प्रतिवाद में एक शिक्षका का आपसी समझौता तबादला लेने से नाराज छात्र छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़कर बंगाल टू बंगाल सड़क बंद कर घण्टों विरोध प्रदर्शन किया। घटना ग्वालपोखर प्रखण्ड के नन्दझाड़ आदिवासी हाई स्कूल में गुरुवार की है।

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल का पठन पाठन बदहाल होने और स्कूल में हुये प्रतिवाद में स्कूल की सहायक शिक्षिका अपर्णा चटर्जी द्वारा समझौता तबादला करा लेने के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा था। तबादले का खुलासा होते ही विद्यार्थी बहुत नाराज हुये। चटर्जी हमेशा स्कूल की व्यवस्था बेहतर बनाने में प्रयासरत रहती थी। यही कारण था कि छात्र छात्राओं का उससे लगाव था। नाराज छात्र छात्राओं ने स्कूल में ताला मारकर बंगाल टू बंगाल सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

बाद में पुलिस को खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच कर स्कूल की प्रथान शिक्षिका रूमा दास को साथ लेकर विद्यर्थियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। हालांकि स्कूल की प्रथान शिक्षिका रूमा दास आरोपो को खारिज करते हुए बोली की म्युचुअल तबादला उनका अपना हक बनता है सो वह ली है। स्कूल विद्यार्थी समाज की ओर से चन्दन पाल ने कहा कि अपर्णा मेडम बच्चों की पढाई बेहतर ठंग से करती है जो अन्य कोई नही कराता, इसलिए आंदोलन करने पर विवश हुए है। अपर्णा चटर्जी का तबादला सिलीगुड़ी के गोसाईपुर ईश्वर चन्द्र हाई स्कूल में हुआ है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप