• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक चिंगारी ने छीन ली दर्जन भर परिवारों के ईद की खुशियां

Posted on: Sat, 16, Jun 2018 8:21 PM (IST)
एक चिंगारी ने छीन ली दर्जन भर परिवारों के ईद की खुशियां

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से एम दर्जन मुस्लिम परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस घटना से ईद की खुशियां मातम में बदल गई। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा गनेशपुर मजरे पूरे तकिया में शनिवार अपरान्ह अल्पसंख्यक बस्ती में अचानक आग लगने से ईद की खुशियां मातम में बदल गई। आग गांव निवासिनी हबीबुल के घर मे खाना बनाते समय लगी। धीरे धीरे इसका प्रभाव 13 घरों तक फैल गया और सभी की गृहस्थी जलकर राख हो गई। अचानक लगी आग में शाहजहां पत्नी जमील, रफीकुल निशा, पत्नी मुमताज जाहिद पुत्र नवाब असलम पुत्र अनवर हबीबुल निशा पत्नी सहमत करामत अली पुत्र आसिफ, मो सलीम पुत्र बुद्धू ,खलिकुल निशा पत्नी असगर, मुख्तार पुत्र मकसूद, मकदूम पुत्र करामत अली, मोहम्मद इस्माइल पुत्र हनीफ, नूर मोहम्मद व सिराज अली का भारी नुकसान हुआ।

आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। सूचना के करीब 2 घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुंची तब तक ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा चुका था। आग की सूचना पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार, तहसीलदार विनीत गुप्ता, थानाध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे, चिलबिली चौकी इंचार्ज हरे कृष्ण, एस आई अभिनंदन पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे लेखपाल मुकेश सिंह की रिपोर्ट पर तहसीलदार मिल्कीपुर द्वारा चार परिवारों को 5200 -5200 सौ व नौ लोगो को 3200 -3200 सौ रुपए का चेक त्वरित सहायता के रूप में प्रदान किया गया। ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह उर्फ लालजी द्वारा खाने पीने की व्यवस्था की गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट