• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समन्वयकों का सम्मेलन सम्पन्न

Posted on: Tue, 22, May 2018 9:44 AM (IST)
समन्वयकों का सम्मेलन सम्पन्न

मऊः (सईदुज़्जफर) इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी और लखनऊ के समन्वयकों का दो दिवसीय संयुक्त सम्मेलन का आयोजन मालवीय मूल्य भवन बीएचयू वाराणसी के सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वैज्ञानिक व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफ़ेसर टीएन सिंह रहे।

इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली के आर एसडी डॉक्टर शन्मागम, प्रोफ़ेसर सत्यकाम व उनकी पूरी टीम उपस्थिति थी। दो दिवसीय सम्मेलन व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए इग्नू वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एएन त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी के क्षेत्रीय सेंटर इग्नू के 21 जनपदों में कुल 56 सौ एडमिशन हुए उसमें से 2820 एडमिशन वाराणसी के क्षेत्रीय सेंटर का था और 2820 में से 1295 एडमिशन मऊ सेंटर से था, इसके लिए उन्होंने मऊ अध्ययन केंद्र व डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के प्रोफेसर डाक्टर मो ज़्याउल्लाह द्वारा जगह जगह कैंप लगाकर निशुल्क प्रवेश लेने और घर घर जन जन तक शिक्षा पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की और पूरे दो दिवसीय सम्मेलन में मऊ छाया रहा।

डाक्टर मोहम्मद ज़्याउल्लाह को उत्कृष्ट सेवा मेडल मिलने व पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मऊ का नाम रौशन करने पर इन्हें बधाई देने वालो में डाक्टर शकील अहमद, पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, ओज़ैर गृहस्त, डाक्टर इम्तिय़ाज़ नदीम,जमाल अर्पण, सईदुज़्ज़फर, सुनिल कुमार, कन्हैयालाल, राशिद, मुनव्वर अली, सरफराज़ अहमद, राशिद असरार, गनी अहमद एडवोकेट, कामरेड जलीस, महताब आलम, रैहान आदि विशेष रूप से शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।