• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

संयुक्त आवाह्न पर सड़क पर उतरे अम्बेडकर संमर्थक

Posted on: Sat, 14, Apr 2018 9:43 PM (IST)
संयुक्त आवाह्न पर सड़क पर उतरे अम्बेडकर संमर्थक

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), एस यु सी आई सी के संयुक्त आवाहन पर बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर आज सांविधान बचाओ-देश बचाओ, देश के अंदर बाबा साहेब के मूर्ति के साथ छेड़-छाड़, पेरियार की मूर्ति को छतिग्रस्त करने, लेलीन की मूर्ति को तोड़ने, देश के विभिन्न राज्यो में दलित, अल्पसंख्यक एवम कमजोर वर्गों की हत्या, साम्प्रदायिक हिंसा, बलात्कार एवम अन्य आपराधिक घटनाओं के खिलाफ पोलो मैदान धरना स्थल से मार्च निकाला गया जो लोहिया चौक, बाकरगंज होते हुए लहेरिया सराय टावर पर सभा में तब्दील हो गया।

मार्च का नेतृत्व भाकपा जिला सचिव नारायणजी झा, माकपा जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, भाकपा (माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, एस यु सी आई सी के सुरेंद्र दयाल सुमन कर रहे थे। वही सभा की अध्यक्षता माकपा के महेश दुब्बे, भाकपा से विश्वनाथ मिश्र, माले से अशोक पासवान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वाम नेताओ ने कहा कि आज देश के अंदर आर एस एस एवम भाजपा के नेतृत्व में चल रही सरकार तथा बिहार के अंदर भाजपा- जदयू के सरकारों के संरक्षण में देश के विभिन्न स्थानों में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने से लेकर दलितों की हत्या, दलित बस्तियों पर हमले, में बेहतहासा बृद्धि हुई है। उतर प्रदेश, बिहार में लड़कियों के बलात्कार करने वाले को मोदी सरकार सरक्षण दे रही है। आज समाज के अंदर दलित अल्पसंख्यक एवम कमजोर बर्ग के लोग पूर्णत असुरक्षित महसूस करते है।

सभा में भाकपा (माले) के प्रिंस कुमार कर्ण, सत्यनारायण मुखिया, नेयाज अहमद, शनिचरी देवी, अबधेश सिंह, सुरेंद्र पासवान, उमेश साह, नन्दलाल ठाकुर,असर्फी दास, गजेन्द्र शर्मा,प्रवीण यादव, हरी पासवान, पप्पू पासवान, विश्वनाथ पासवान, गणेश महतो, रसीदा खातून, आर एन शुक्ला, मयंक कुमार, विशाल माझी, माकपा से दिलीप भगत, लालिटेस्वर पासवान, रघुनाथ सदा, गोपाल ठाकुर, लाल बाबु पासवान, मोहम्मद रब्बानी,अविनाश झा, सज्जन राय, सलामत हुसैन, भाकपा से सुधीर कुमार, हरेकृष्ण राम, रोहित कुंअर महतो, श्याम देवी, ध्रुव महासेठ, शशि रंजन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।