• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

आठ फरवरी को बाजार बंद करेगी किसान सभा

Posted on: Sun, 04, Feb 2018 3:04 PM (IST)
आठ फरवरी को बाजार बंद करेगी किसान सभा

श्री गंगानगर (विनोद सोखल) राय सिंहनगर में मांगों को लेकर धरनारत अखिल भारतीय किसान सभा ने कार्रवाई नहीं होने पर 8 फरवरी को बाजार बंद की घोषणा की है। मांगों के समर्थन में शनिवार को भी किसान सभा का धरना जारी रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के केंद्रीय किसान काउंसिल सदस्य श्योपत मेघवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र को लावारिस बना दिया। उच्च शिक्षा के लिए न सरकारी कॉलेज मिला, न बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं।

मांगीलाल ओझा ने रायसिंहनगर अस्पताल को रेफरल बताया जबकि कालू थोरी ने आरोप लगाया कि फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण के बहाने सरकार किसानों से धोखा कर रही है। राकेश ठोलिया ने कहा कि तहसीलदार कमीशन के लालच में किसानों की जमीन नीलामी निकाल रहे हैं। समर्थन मूल्य पर चना, जौ व सरसों खरीद करने की मांग पर किसानों को लामबन्द करेगी। साथ ही विरोधस्वरुप 8 फरवरी को आमजन को साथ लेकर बाजार बंद व प्रशासन ठप्प करेगी। आज धरने पर महादेव बिश्नोई, रवि मालिया, हरबंस सिह, सुनील माल, नरेन्द्र बिश्नोई आदि बैठे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार