• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में मुख्य अतिथि होंगी आनंदी बेन पटेल

Posted on: Sat, 04, Nov 2017 8:39 AM (IST)
विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में मुख्य अतिथि होंगी आनंदी बेन पटेल

बनारसः (विकास राय) प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली की विश्व प्रसिद्द गंगा आरती के गंगा सेवा निधि के आयोजन में इस बार प्रधानमंत्री की बेहद करीबी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री पद छोडने के बाद गुजरात की मुख्यमंत्री रहीं आनंदी बेन पटेल मुख्य अथिति होंगी। इस आशय की जानकारी गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार काशी की शान और ठुमरी की रानी गिरजा देवी को सोमा घोष द्वारा ठुमरी गाकर इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी जाएगी। वर्ष1999 में कारगिल युद्ध के बाद से राष्ट्र के वीर योद्धाओं को समर्पित गंगा सेवा निधि की देव दीपावाली इस बार भी राष्ट्र के वीर सपूतों को समर्पित रहेगी।

इस सम्बन्ध में संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि देव दीपावाली का आयोजन वर्षों से किया जा रहा है। पूरे कार्तिक मास में हम वीर योद्धाओं के नाम पर आकाशदीप सजाते हैं। देव दीपावाली के दिन हम इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति बनाते हैं। जहां देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेना के तीनो अंगों के स्थानीय प्रमुख मौजूद रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में 21 ब्राहमणों द्वारा मां गंगा की आरती की जाती है और विधि विधान से मां के चरणों में प्रस्तुति पेश की जाती है। इसके बाद संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस बार हमारे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल होंगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक पंडित सत्येन्द्र मिश्र और ठुमरी क्वीन गिरजा देवी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ होगा। उसके बाद अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर 95 बटालियन सीआरपीएफ के कमान्डेंट उदय प्रताप सिंह, 11 वीं बटालियन एनडीआरऍफ़ के डीआईजी अलोक कुमार सिंह, 39 जीटीसी के ब्रिगेडियर एसए रहमान और फोर एयरफोर्स सेलेक्शन बोर्ड के एयर कमांडिंग ऑफिसर एयर कमाडोर धार सिंह व वाराणसी पुलिस के अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया जायेगा।

अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अमर वीर योद्धा शहीद पारस नाथ सरोज ( आईईडी ब्लास्ट सुकमा, छत्तीसगढ़, 219 बीएन सीआरपीएफ) शहीद साहेब शुक्ला (29 बीएन सीआरपीऍफ़ और शहीद रविन्द्र सिंह एस आई, कम्यूनिकेशन, 11 एनडीआरऍफ़ वाराणसी को उनके त्याग एवं राष्ट्रभक्ति के लिए मरणोपरांत भागीरथी शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा और परिवारजनों को सहायतार्थ धनराशि दी जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत