• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

वॉलीबाल प्रतियोगिता में समर स्टडी हॉल स्कूल का दबदबा

Posted on: Sat, 28, Oct 2017 9:03 PM (IST)
वॉलीबाल प्रतियोगिता में समर स्टडी हॉल स्कूल का दबदबा

काशीपुरः (कुंदन शर्मा) समर स्टडी हॉल काशीपुर स्कूल के प्रांगण मे चल रही सीबीएसई सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता के आखिरी दिन खेले गये फाइनल मैचो मे बालिका वर्ग मे समर स्टडी हॉल स्कूल एवं लिटिल स्कालर स्कूल के बीच खेला गया जिसमे समर स्टडी हॉल स्कूल 25-20, 25-13, 25-14 से विजयी रहा। बालक वर्ग मे फाइनल मैच समर स्टडी हॉल एवं राजपूताना कालेज के बीच खेला गया जिसमे समर स्टडी हॉल स्कूल 25-15, 25-19 25-13 से विजयी रहा। इस प्रतियोगिता मे बेस्ट स्मेषर बालक वर्ग मे उत्कर्ष चौधरी (समर स्टडी हॉल स्कूल) बेस्ट स्मेशर बालिका वर्ग मे मृणनाल जोशी (समर स्टडी हॉल स्कूल) बेस्ट डिफेन्सर बालक वर्ग मे नदीम खान (राजपुताना स्कूल) एवं मयंक भारद्वाज (समर स्टडी हॉल) बेस्ट डिफेन्सर बालिका वर्ग मे रेहनुमा सेफी ( समर स्टडी हॉल स्कूल) एवं तानिया बिष्ट (लिटिल स्कालर स्कूल) बेस्ट लिफ्टर बालक वर्ग मे अंकित कुमार (समर स्टडी हॉल) बेस्ट लिफ्टर बालिका वर्ग मे अमीषा खत्री (समर स्टडी हॉल) फेयर प्ले बालक वर्ग मे पाइनियर्स अकेदमी, रहे।

निर्णायक की भूमिका मे श्री राकेष परोडिया, मो0 फईम, एवं प्रदीप यादव रहे। स्कूल की विजयी टीमो को मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता चन्द (एआरटीओ काषीपुर), विजेन्द्र्र चौधरी (अध्यक्ष उत्तराखण्ड एथेलेटिक एसोसिएशन, एवं मेम्बर ऑफ एथेलेटिक फेडरेशन ऑफ इण्डिया), एवं स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता िंसंह ने ट्राफी प्रदान की। विजयी टीमो को स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व प्रधानाध्यापक अनुज भाटिया ने बधाई संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री सर्वेश तोमर चैयरमेन राजपुताना कालेज, उमेश जोशी (पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएसन काशीपुर), जसवीर सिंह प्रधान सहायक एआरटीओ काषीपुर, स्कूल के प्रबंधक रवि कुमार सिंह, अनुराग कुमार सिंह, षषांक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, गोरव शर्मा, स्कूल के कोच अमित घिल्डियाल, भूपेन्द्र सिंह, गीता भारद्वाज एवं सुमित बिष्ट तथा अनेक समाचार पत्रो के पत्रकार उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।