• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस की तैयारी में जुटा प्रशासन

Posted on: Wed, 23, Aug 2017 6:41 PM (IST)
मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस की तैयारी में जुटा प्रशासन

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन के सम्बन्ध मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे विकास भवन मे बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा खेलो के प्रति सभी का लगाव रहे इसे देखते हुए जिन स्थानो पर खेल प्रतियोगिताएं या रन फॉर उत्तराखण्ड का आयोजन किया जा रहा है, वहां ग्राम प्रधानो, क्षेत्र पंचायत सदस्यो, जिला पंचायत सदस्यो व जनप्रतिनिधियो को बुलाकर उनसे भी खेल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कराया जाए। इस कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला पंचायतराज अधिकारी आपसी समन्वय से सभी विद्यालय व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कराये।

उन्होने कहा खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्यक्रमो को भी महत्व दिया जाए ताकि अधिक से अधिक पौधें का रोपण किया जा सके। उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारियो व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले खेल प्रतियोगिताओ का प्रचार-प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक लोग प्रतियोगिता मे भाग ले सके। जनपद स्तर पर 27 अगस्त को जूडो कराटे प्रतियोगिता, 28 व 29 अगस्त को जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता व बास्केट बॉल ओपन बालक प्रतियोगिता का आयोजन खेल स्टेडियम मे किया जायेगा। 29 अगस्त को गॉधी पार्क मे प्रातः 07.30 बजे से रन फॉर उत्तराखण्ड के साथ कबड्डी व रस्सा कसी प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा 29 अगस्त को सभी विद्यालयो मे रैलियो के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाए। बैठक मे जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नागन्याल, खेल अधिकारी श्रीमती रशिका सिद्की, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक गुसाई, डीएन द्विवेदी, एमडी गौतम, केएस बोरा, शिव सिंह, एलडी काण्डपाल, इमरान खांन, बजाहत हुसैन खांन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।