• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

ट्रक की टक्कर से दंपती की मौत

Posted on: Wed, 16, Aug 2017 7:12 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से दंपती की मौत

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) निकटवर्ती गांव पक्का भादवा के पास आज सुबह हुई ट्रक व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों पति पत्नी के मौत की खबर सुनकर पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती चक 2 एचडीपी निवासी पतराम अपनी पत्नी राजवंती को सुबह कॉलेज छोड़ने के लिए बस में चढ़ाने जा रहा था इस दौरान बस निकल गई व पतराम अपनी स्कूटी से बस के पीछे जा रहा था। तभी जब दोनों पक्का भादवा के पास पंहुचे तो सामने से आ रहे एक ट्रोला सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार पतराम व उसकी पत्नी राजवंती उछलकर नीचे गिर गए।

राजवंती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पतराम अस्पताल लाते हुए रास्ते मे दम तोड़ दिया। मौके पर गोलूवाला पुलिस व सदर का इलाका होने के कारण सदर पुलिस भी पहुंच गई व दो शवों को मोर्चरी रूम में रखवाया। सदर थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। ट्रक चालक व खलासी ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए। मृतक पतराम यहां मंडी में मुनीम का कार्य करता था। घटना के शोक मेंं कई दुकानें बंद रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार