• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रोड शो में अनीस ने दिखायी ताकत

Posted on: Mon, 19, Dec 2016 12:11 AM (IST)
रोड शो में अनीस ने दिखायी ताकत

हरदोई: (प्रदीप सोनी) बिलग्राम में भारी भरकम वाहनों के काफिले के साथ हाल ही में घोषित किये गए सपा प्रत्याशी अनीस मंसूरी ने प्रदर्शन किया। वे रोड शो के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए। राज्यमंत्री एव सपा प्रत्याशी अनीस मंसूरी ने कहा कि वे पसमांदा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष है और समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं इस कारण से पार्टी नेतृत्व ने उन्हें दबे कुचले समाज के निचले तबके से आने पर उन्होंने सही समय पर विधानसभा के जनता की समस्या उठाने के लिए क्षेत्र में भेजा है। वह बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र के काफी संपर्क में रहे हैं इसलिए उन्हें पार्टी ने बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी समाजवादी पार्टी से टिकट दिया है वे यहीं रहकर पार्टी की सेवा करेंगे तथा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाएंगे।

अनीस मंसूरी ने नोटबंदी पर कहा नक़ल के लिए भी अकल की जरुरत होती है नोटबंदी आज से 10साल पहले यूरोप में हुई थी जब यूपीए संघ बना था। जर्मनी का मार्ग बंद हुआ था फ्रांस का फ्रैंक बंद हुआ था हॉलैंड की भी करंसी बंद हुई थी। दूसरे मुल्कों की करंसी भी बंद हुई थी। 1 साल के अंदर करेंसी चेंज करके उसे यूरो में तब्दील कर दिया था। लेकिन एक भी दिन बैंक की लाइन में लोग खड़े नही हुये। अनीस मंसूरी ने कहा कि आज पचास दिन होने को आए कुछ दिन बाकी है जनता की अपनी मेहनत की कमाई बैंको में जमा है जिसे निकालने के लिए जनता को घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है उसके बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिलते। मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि नोटबंदी के कारण हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है आप या आपकी सरकार।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।