• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

..जब शहादत को याद कर आंसुओं से डबडबा गईं आखें

Posted on: Mon, 07, Nov 2016 10:10 PM (IST)
..जब शहादत को याद कर आंसुओं से डबडबा गईं आखें

सिलीगुड़ी: (पवन शुक्ला) सूर्य अस्ताचल की ओर था, मोक्षदायिनी महानंदा शांत हो रही थी, सब एक तरफ भाग रहे थे, समय था आस्था और विष्वास के महापर्व छठ का। महानंदा के पावन तट पर संतोषी नगर में छठ पूजा समिति के मंच पर देशभक्ति का जज्बा हिलोरे मार रहा था। 155 बटालियन के कमांडेट एके सिंह समेत अन्य अतिथि मौजूद थे, मंच पर जैसे बीएसएफ शहीद दिनेश गिरी की पत्नी को सम्मानित होने के लिये बुलाया गय पूरा वातावरण भारत माता की जय, दिनेश गिरी अमर अमर रहे और जय हिंद के नारे से गूंज उठा। माहौल आस्था के पर्व छठ का था पर कुछ देर के लिए पूरा माहौल शहादत की याद में गमगीन हो गया। मंच पर शहीद दिनेश गिरी की पत्नी सरीता गिरी को सम्मानित करने के लिए 155 बटालियन के कमांडेंट एके सिंह और बंगाल सरकार के मंत्री गौतम देव को आमंत्रित किया तो फिर पूरा महौल देश भक्ति का जज्बा परवान चढ़ने लगा।

मां संतोषी नगर छठघाट समिति ने मंच के बगल में जरा याद करो कुर्बानी की थीम पर एक पार्क का निमार्ण किया था। जिसके उद्घाटन के लिये 155 बटालियन के कमांडेंट को आमंत्रित किया तो उन्होने उद्घाटन खुद न कर बीएसएफ के शहीद जवान की पत्नी सरीता गिरी से कराया। उद्घाटन के पहले जैसे ही सरीता ने अपने शहीद पति के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के लिए फूलों को हाथ में उठाया तो सभी को जहां शहादत पर गर्व हुआ वहीं सकी आंखे आंसुओं से डबडबा गयीं। वाकई मंजर देखने लायक था। उन्हे तुरंत नगर के पूर्व विधायक डा0 रुद्र नारायण की पत्नी ने गले से लागकर सांत्वना दी और कहा कि पूरा देश आपके साथ है। पार्क की थीम को देखकर सभी ने संतोषी नगर छठ पूजा कमेटी के धन्नजय समेत सभी सदस्यों की मुक्त कंठों से सराहना की। मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क शहीद दिनेश गिरि को सैल्यूट करता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in