• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पिकप बाहन सहित हत्याभियुक्त गिरफ्तार

Posted on: Tue, 09, Aug 2016 8:24 PM (IST)
पिकप बाहन सहित हत्याभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने पिकप वाहन से कुचलकर पुलिस अधिकारी की हत्या करने के मामले का खुलासा किया है। मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 5 अगस्त 2016 की रात्रि गस्त व पिकेट के जरिए अपराधियों के नियंत्रण हेतु शहर के बदलापुर पडाव इलाके में एचसीपी त्रिलोक तिवारी अपने हमराहियों के साथ चेकिंग व भ्रमण में थे कि बदलापुर की ओर से तेज गति से आ रहे पिकप वाहन सवार जो अवैध कार्य में लिप्त रहते है, उन्हे रोकने का पुलिस बल ने प्रयास किया।

जान मारने की नियत से वाहन चालक ने पुलिस बल को रौदने के लिए वाहन पुलिस टीम पर घुमा दिया और जानबूझ कर त्रिलोक तिवारी के उपर चढा दिया जिससे उन की मौत हो गयी। अन्य पुलिस बल किसी तरह अपनी जान बचाये। इस घटना से पूरे शहर में शनसनी व दहशत फैल गयी। मामले में थाना कोतवाली पर धारा 332, 353, 307, 302, 34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

बारदात को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जौनपुर अतुल सक्सेना द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव व क्षेत्राधिकारी नगर राम प्रसाद सिंह यादव के नेतृत्व में 5 टीमें गठित की गयी और घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी का लगातार प्रयत्न किया गया। परिणामस्वरुप प्रभारी निरीक्षक रामभरोसे कुशवाहा मय हमराही के घटना के अनावरण हेतु भंण्डारी स्टेशन के पास मौजूद थे कि मुखबिर से घटना करने वाले अपराधियों के पिकप वाहन से खेतासराय की ओर से राजा साहब पोखरा होकर शहर की ओर से मछलीशहर पशु लादने जाने के बारे में सूचना मिली। टीम ने घेराबन्दी करके उक्त घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को राजा साहब पोखरे के पास से आज 9 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। । जिनके कब्जे से एक पिकप बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम संतोष पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय ग्राम गोरारी थाना खेतासराय जौनपुर तथा रिजवान पुत्र झिनकू ग्राम चैहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर बताया। दोनो को जेल भेज दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।