• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

जल्द रिलीज होगी बैन्जो

Posted on: Wed, 06, Jul 2016 4:31 PM (IST)
जल्द रिलीज होगी बैन्जो

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की फिल्म बैन्जो जल्द ही रिलीज होने वाली है फिल्म में रितेश एक बैंड मेंबर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट नरगिस फाकरी है। सनने में आया है कि फिल्म के शूटिंग को नर्गीस की वजह से डायरेक्टर को सब कैंसिल करनी पड़ रहा है। आपको बता दें कि नरगिस का उदय चोपड़ा के साथ ब्रेक-अप हुआ जिसके बाद उदय ने उनके साथ शादी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ने नरगिस का दिल ऐसा टूटा कि वो सारे प्रोफेशनल कमिटमेन्ट छोड़कर वापस अमेरिका चली गईं है। इसी वजह से उन्होंने हाउसफुल-3 के प्रमोशन्स का हिस्सा नहीं बनी। नर्गिस इंडिया आने के लिए तैयार नहीं हो रही हैं। उनकी वजह से रितेश को काफी कुछ सहना पड रहा है। नर्गिस और रितेश स्टारर फिल्म श्बैन्जोश् इसी साल 23 सितंबर में रिलीज होनी है। नरगिस के अमेरिका चले जाने से शूटिंग ठप्प हो गई है। इस वजह से उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ रहा है।

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।